अवैध बांधकाम की जानकारी मांगने पर प्रभाग कार्यालय के बाहर ही शिकायतकर्ता के ऊपर हमला

भिवंडी।।भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक चार अंर्तगत लगभग तीन दर्जन से अधिक अवैध आरसीसी इमारतों के बांधकाम शुरू है। यहां के गौरीपाडा, पुराने गौरीपाडा, कणेरी, आजमीनगर, नालापार,भंडारी कंपाउंड,नारपोली आदि क्षेत्रों में पांच से सात मंजिले की अवैध इमारतें निर्माणाधीन अवस्था में है। ताज्जुब की बात यह है कि भूमाफिया - बिल्डरों एवं मनपा अधिकारियों में सांठगांठ होने के कारण अवैध रूप से बनाई जा रही इमारतों पर ना तो डीपीएल पूरा किया जाता है और ना ही तोड़क कार्रवाई। शिकायतकर्ता जैसे ही प्रभाग कार्यालय में बांधकाम की शिकायत करने पहुंचता है। वैसे ही बिल्डर व उनके गुंडों को इसकी भनक लग जाती है। जिसके कारण प्रभाग कार्यालय में कई बार बिल्डर व शिकायतकर्ता के बीच मच मच हो चुका है। किन्तु कल इसी प्रभाग के बाहर बिल्डर व उसके पाले गुंडों ने दो शिकायतकर्ताओं को पहले पीटा बाद में उसका अपहरण भी कर लिया था। बतादें कि कोतवाल शाह दरगाह ट्रस्ट की जमीन सर्वे नंबर 14 पर बना मकान नंबर 434 व 553 तोड़ कर पालिका प्रशासन से आरसीसी इमारत बनाने के लिए जमीन मालिक आसिफ मंजूर खान व मसूकद अब्दुल अजीज फक्की ने किसी प्रकार से परमिशन ना लेकर अ- विंग तल अधिक 6 मंजिला तथा बी - विंग पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया है। दरगाह ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर बनाई गयी अवैध इमारत की शिकायत स्थानीय निवासी इरशाद मोहम्मद सादिक अंसारी और मोहम्मद सिद्दीक पीर मोहम्मद फक्की ने पालिका के सहायक आयुक्त कार्यालय में दर्ज करवाया था। प्रभाग समिति चार के सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर उन्हें कार्यालय में आकर मिलने के लिए कहा था।जिसके कारण इरशाद अंसारी व मोहम्मद फक्की का प्रभाग समिति कार्यालय में आना जाना लगा रहता था। हालांकि इस आरसीसी अवैध बांधकाम की कई शिकायतो के बाद भी प्रभाग कार्यालय द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही थी। इसी संबंध में प्रभाग कार्यालय में इरशाद व फक्की सहायक आयुक्त घोष्टेकर के बुलाने पर पहुंचे थे। जिसकी भनक बिल्डर व जमीन मालिक को लग गई । इस दरमियान मोहम्मद मकसूद फकीह व दानिश बिल्डर अपने  पाले सात -आठ गुंडों के साथ प्रभाग कार्यालय के बाहर शिकायतकर्ता इरशाद अंसारी व मोहम्मद फक्की की जमकर पिटाई की और उन्हें जबरन रिक्शा में बैठा कर अपहरण कर लिया। इरशाद अंसारी ने पुलिस आयुक्त, भिवंडी पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त तथा भोईरवाडा पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर मोहम्मद मकसू्द अब्दुल अजीज फकीह, मोहम्मद मसूद फकीह, आफताब उर्फ अपप्पू जाडिया, अकबर कुंवारी,समद शेख, दानिश बिल्डर तथा प्रभाग समिति क्रमांक चार के विद्यमान आयुक्त गिरीश घोष्टेकर तथा पालिका कर्मचारी अमूल्य वारघडे के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। प्रभाग समिति में अधिकारियों से सांठगांठ होने के कारण बिल्डरों व भुमाफियों का सुबह से शाम तक प्रभाग कार्यालय में डेरा लगा रहता है। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक बिल्डरों के आवभगत में जुटे रहते है तथा उनके अवैध बांधकाम संबंधी शिकायत करने पर शिकायतकर्ता के पल पल की जानकारी बिल्डरों तक पहुंचाई जाती है। जिसके कारण आऐ दिन प्रभाग कार्यालय में मच मच होती रही है। क्योंकि जैसे ही शिकायतकर्ता पहुंचता है वैसे बिल्डर व उनके गुंडे प्रभाग कार्यालय में पहुंच जाते है।

           मोहम्मद फक्की शिकायतकर्ता 
---------------------------------------
अवैध इमारत संबंधी कार्रवाई शुरू थी आज सुबह शिकायतकर्ता व बिल्डर दोनों कार्यालय में आऐ हुए थे। कोकण आयुक्त अपील होने के कारण सुबह ही निकल गया था। उसके बाद क्या हुआ इसकी जानकारी मुझे नहीं है। 
    प्रभारी सहायक आयुक्त 
        गिरीश घोष्टेकर 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट