7 गजेंडि़यो पर कार्रवाई अभी तक दो दर्जन चिलमबाज हो चुके है गिरफ्तार

भिवंडी।।पुलिस उपायुक्त परिमंडल‌- 02 भिवंडी के पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने भिवंडी शहर को नशा मुक्त करने के लिए सभी पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सार्वजनिक जगहों पर नशीले पदार्थों का सेवन कर उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिये है। तदुपरांत विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार से शुरू हुई कार्रवाई में अभी तक दो दर्जन नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हिरासत में लिया जा चुका है। लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस के गिरफ्तार में अभी तक केवल वही गिरफ्तार हुए है जो नशा खोरी में लिप्त है। किन्तु नशीले पदार्थों की तस्करी अथवा बिक्री करने वाले अभी भी पुलिस के गिरफ्त से दूर है। पुलिस के मुताबिक तीसरे दिन के कार्रवाई में नारपोली पुलिस ने 02, निजामपुरा पुलिस ने 02 और कोनगांव पुलिस ने 03 कुल 07 लोगों को बीड़ी - सिगरेट में गांजा भर कर पीते हुए पकड़ा है। नारपोली पुलिस ने भंडारी कंपाउंड के पास चौथानी कंपाउंड से बाबू मोहन तरकसे, राहुल नगर खड़ी मशीन से नजदीक कामतघर रोड़ से वारिस रमजान अली मंसूरी को सिगरेट में गांजा भर कर पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने खडक रोड़, कांदा बटाटा मार्केट से शादाब नईम अंसारी तथा इस्माइल अब्दुल भाई सुभनिया को म्हाडा कालोनी परिसर में गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। कोनगांव पुलिस ने समयोउद्दीन सैफुद्दीन काजी को राजनोली, मोहम्मद अशफाक जाबीर नाइक को कोनतरी पुल के नीचे तथा पप्पू मुनावर अंसारी को भूमि वर्ल्ड परिसर में गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. कायदा कलम 8(क) 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु सभी आरोपियो। को सी.आर.पी.सी.कालम 41( 1)(अ) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जिसके आगे की जांच पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट