
सरस्वती शिशु मंदिर बावड़ीखेड़ा के विद्यार्थी का नवोदय में हुआ चयन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jun 23, 2023
- 424 views
तलेन ।। सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल बावड़ी खेड़ा के छात्र अभिनव लववंशी पिता ओमप्रकाश लववंशी का नवोदय विद्यालय मे चयन हुआ हे, बावड़ीखेड़ा सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य और दीदीगण छात्रों के शिक्षण के लिए कठिन परिश्रम करते है जिसके फल स्वरूप प्रति वर्ष नवोदय में यहां के भैय्या बहनो को चयन मे सफलता भी मिलती है, छात्र के चयन पर आचार्य परिवार एवं समिति परिवार भैया के उज्जवल भविष्य की कामना कर शुभकामनायें प्रेषित की।
रिपोर्टर