भिवंडी में बाढ़ की प्रबल संभावना देखते हुए पालिका की आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट

भिवंडी।।भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के सीमा से सटे कामावरी नदी का प्रवाह होने के कारण अधिकांश निचले हिस्सों में पानी भर जाता है। जिसके कारण कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। जिससे निपटने के लिए भिवंडी पालिका के आपत्ति व्यवस्थापक विभाग ने पूरी तरह से अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। नालों व नालियों के सफाई का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। पांचों प्रभाग समितियों में नाव, बचाव व राहत टीम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम स्थापित किये गये है। आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई। पेड़ छटनी पथक के साथ साथ फायर ब्रिगेड टीम को अलर्ट पर रखा गया है। पालिका के आपदा प्रबंधक विभाग के प्रमुख फैसल तातली ने बताया कि आज प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे,कार्यालयीन अधीक्षक कल्पना तलपडे व आपदा प्रबंधक टीम के साथ वाराला देवी तालाब में इन नावों का संचालन किया गया और कर्मचारियों को आपदा के समय तैयार रहने के लिए निर्देश दिये गये। इसके साथ उन्होंने बताया कि गत वर्ष शासन की तरफ से स्पीड वोट दिया गया था किन्तु चार माह बाद ही उसे वापस ले लिया गया है। प्रशासन ने स्पीड वोट उपलब्ध करवाने की मांग किया गया है। इसके लिए टेंडर भी प्रस्तावित किया गया है और बहुत जल्द ही स्पीड वोट मिलने की उम्मीद है। बाकी पांचों प्रभाग समितियों में कंट्रोल रूम के साथ पांच नाव की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। भिवंडी तालुका में कामावरी नदी सहित अन्य नदियों के किनारे बसे गांवों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है। वैतरणा,भातसा, उल्हास और कामवारी नदी गुजरती है। इन नदियों के किनारे लगभग 52 गांव बसे हुए है। जिनमें अंबाडी, दिघाशी, दलोंडे, झिडके,अकोलोली, वज्रेश्वरी, गणेशपुरी, जांभिवली, खंबाला,चाणे, शेलार, खोणी, कटाई, कांबे,पिंपलशेत -भुइशेत, खारबांव, करिवली, कालवार, वडघर, डूंगे, वडूनवघर,काल्हेर, सरवली, राजनोली, ठाकुरगांव, केल्हे, उंबरखंड,नेवाडे, तुलसी, मोहंडल, कुंभार शिव, बांद्रे, कबंबोली, सोर,भरोडी, वेहले, सारंग, पिंपलनेर, गोवा, पिंपलस, पिंपलघर,कोनगांव, पड़घा, अर्जुनाली, कुक्से, तलवली से सोनाले, बोरीवली में सोनाले, भादाणे, पिसे, चिराडपाड़ा, खांडपे, खतीवली, चिंचवली और कुंदे का समावेश है। बाढ़ से निपटने के लिए तहसील कार्यालय की टीम अपने लव लश्कर के साथ अलर्ट मोड़ में है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट