सोशल मीडिया पर फैली अफवाह गलत, टोरेंट पॉवर के दर MSEDCL दरों के समान ---- टोरेंट पॉवर कंपनी 

भिवंडी।।टोरेंट पॉवर कंपनी MSEDCL की ही फ्रेंचाइजी के रूप में काम कर रही है। यही नहीं टोरेंट पॉवर कंपनी MSEDCL के साथ साथ MERC के सभी नियमों और दिशानिर्देश से बंधी हुई है। जिसका पालन वह करती आ रही है। भिवंडी के साथ -साथ शिल - मुंब्रा - कलवा के उपभोक्ताओं के लिए लागू टैरिफ वही है। जो पूरे महाराष्ट्र राज्य में MSEDCL उपभोक्ताओं के लिए लागू है। पूरे महाराष्ट्र में MSEDCL उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ MERC द्वारा तय किया जाता है जो कंपनी के पास उपभोक्ताओं पर लागू दरों में कोई बदलाव करने का अधिकार नहीं है। टोरेंट पॉवर कंपनी की दरों को लेकर कुछ असामाजिक लोग सोशल मीडिया पर गलत संदेश प्रसारित कर के उपभोक्ताओं को गुमराह करने तथा असंतोष पैदा करने की कोशिश कर रहे है कि टोरेंट पॉवर कंपनी की प्रति युनिट दरें MSEDCL द्वारा ली जाने वाली दर से अधिक है। टोरेंट कंपनी ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे गलत संदेशों और सूचनाओं पर विश्वास ना करें। इस प्रकार की जानकारी कंपनी के जनसंपर्क विभाग प्रमुख चेतन बदयानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट