
बकरीद पूर्व पुलिस ने किया एक दर्जन बदमाशों को तड़ीपार, कई अपराधियों की धर पकड़ जारी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2023
- 518 views
भिवंडी। आगामी बकरीद उत्सव को देखते हुए भिवंडी पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए अपराध जगत से जुटे बदमाशों को शहर नहीं जिले से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए कमर कसी हुई है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने आदेशानुसार भिवंडी पुलिस ने जून महीने में 6 बदमाशों को मपोका 55 के तहत औत 6 बदमाशों को मपोका 56 के तहत कुल 12 शातिर बदमाशों को शहर व जिले से तड़ीपार कर दिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई होने की डर से कई शातिर बदमाश पहले ही शहर छोड़ चुके है।
पुलिस के मुताबिक निजामपुरा पुलिस ने अपराध जगत से जुटे गिरोह के मुखिया अनिस अबुबकर मोमिन उर्फ अनिस कटोरा (44), गिरोह के सदस्य फैसल अन्वर हुसैन मिर्जा (26),इमरान निसार कुरेशी ( 38) को 18 महिने के लिए तड़ीपार कर दिया है। सभी के खिलाफ गोवंश हत्या कर मांस बिक्री करने के 5 मामले दर्ज थे। इसी तरह अमीना बाग, नदी नाका परिसर में रहने वाले एजाज उर्फ इजाज उर्फ इज्जू अब्दुल वाहिद कुरैशी (33) के विरूद्ध गोवंश हत्या कर मांस बिक्री करने के 3 मामले दर्ज थे। उसे 18 महिने तथा बारक्या कंपाउंड के रहने वाले महबूब जब्बार पटेल (32) एक गुनाह दर्ज होने पर उसे एक वर्ष के लिए निजामपुरा पुलिस ने तड़ीपार किया है। भिवंडी शहर पुलिस ने मानसरोवर रोड़ ऐरम निवास में रहने वाले रोहन गजानन वानखेडे (21) के विरूद्ध तीन गंभीर गुनाह दाखिल था जिसे पुलिस ने 2 वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। इसी तरह युनुस नगर, रामेश्वर मंदिर के पास रहने वाले जहरूनिस्सा उर्फ जबराइन अब्दुल जब्बार अंसारी (66) के विरूद्ध अंमली पदार्थ व कोरेक्स की बिक्री करने के मामले में दो गुनाह तथा अन्य दो मामले कुल 4 गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे 6 महीने के लिए तड़ीपार कर दिया है। नारपोली पुलिस ने शिवाजी नगर अंजूर फाटा के रहने वाले आकाश उर्फ चिकू सुरेश पवार (25) के विरूद्ध 4 गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस ने उसे एक वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। भोईरवाडा पुलिस ने गिरोह प्रमुख अदनान तबरेज खान ( 19) निवासी कारीवली रोड़, गिरोह के सदस्य शाहिल मोहजम शेख (19), मोहम्मद असरार मोहम्मद सौदागर अंसारी (22) दोनों निवासी आजमीनगर के विरूद्ध 4 आपराधिक मामले दर्ज थे। जिसे पुलिस ने सभी को दो वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। शांतिनगर पुलिस ने मुमताज नगर शांतिनगर परिसर में रहने वाले मोहम्मद जाहिद मोहम्मद जव्वाद अंसारी (21) के विरूद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने के एक मामला दर्ज था। पुलिस ने उसे दो वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। इस प्रकार की जानकारी भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
रिपोर्टर