पुलिस ने तीन दिन के भीतर 22 चिलमबाजों को भेजा जेल, पूर्व में हो चुकी है कई चिलमबाजों पर कार्रवाई

◾गांजा व अम्लीय पदार्थों के विक्रेताओं पर नहीं हो रही है कार्रवाई।

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस आगामी बकरीद त्यौहार देखते हुए जहां अपराध जगत से जुटे लोगों को तड़ीपार कर शहर व जिले से बाहर भेज रही है। वही नशा कर गल्ली - मोहल्ले व सड़कों पर उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों को जेल भेजना शुरू किया है। इसी क्रम में पिछले तीन दिनों में 23 नशेड़ियों को पुलिस ने हिरासत में कोर्ट में हाजिर किया है। जहां न्यायधीश ने उन्हें जेल भेज दिया है। बतादें कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आगामी त्यौहार पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे, इसलिए अपराधियों व नशेड़ियों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें जेल का रास्ता दिखाऐ। तदुपरांत पुलिस ने चिलमबाजों, प्रतिबंधित दवाइयों,गांजेडियों, अम्लीय पदार्थों का सेवन कर उत्पात मचाने वाले नशेड़ियों को हिरासत में लेना शुरू किया है। नारपोली पुलिस -09, निजामपुरा पुलिस - 05, कोनगांव पुलिस - 03,शांतिनगर पुलिस - 02, भिवंडी शहर पुलिस -02 और भोईरवाडा पुलिस ने 01 कुल 23 लोगों को बीड़ी, सिगरेट व चिलम में गांजा भर कर रगेहाथ पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नारपोली पुलिस ने मोहम्मद नुरूल मोहम्मद शकील कुजार,राजेश जशी बिक , विवेक दिनेश सोनी, अशरफ अंसार पटेल ,सादिब शफी शेख ,रोशन श्याम मिश्रा,धीरज रामसुमेर गुप्ता,मनोज कुमार किशन नंदन सिंह,निजामपुरा पुलिस ने सलीम आयुब मुल्ला,सुमीत चतुरधन प्रजापति, विजय सुरेश पठर,इस्तिया उर्फ मोहम्मद मारूफ शेख,इमरान अकबर सलमानी, कोनगांव पुलिस ने शाकीब महबूब शेख, फकरे आलम अब्दुल मुनाफ खान,जीतू रामसजीवन गुप्ता शांतिनगर पुलिस ने शाहबाज अब्दुल कादिर अंसारी, अकबर अली जैश मोहम्मद चौधरी, भिवंडी शहर पुलिस गुडडू बनारथीलाल साहू और जीवस रहेमुल शहा तथा भोईरवाडा पुलिस ने शाह आलम अब्दुल करीम अंसारी को गांजा पीते हुए हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ पुलिस हवलदार की शिकायत पर एन.डी.पी.एस.अधिनियम 1985 के कलम 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट