समाजसेवी किरण प्रभाकर के द्वारा मन्नत पूरा होने पर मईया मुण्डेश्वरी को 51 बकरे चढ़ा कर भव्य पूजा अर्चना किया गया

संवाददाता सिंगासन सिंह यादव


कैमूर ।। जिला में माता रानी मुण्डेश्वरी मंदिर में रोहतास जिला की समाजसेवी किरण प्रभाकर ने  आज दिनांक 25/6/ 2023 दिन रविवार को कैमूर के प्राचीनतम मंदिर मुंडेश्वरी धाम में 51 बकरा का चढ़ाया गया यह पूजा अपने किसी मन्नत को लेकर किया गया था जो कि अपना किया हुआ मन्नत माता मुण्डेश्वरी ने मुरादे  पूरी कर दि समाजसेवी ने तत्पश्चात आज 51 बकरे चढ़ा कर मां के  दरबार चढ़ा कर भव्य पूजा अर्चना किरण किया गाय क्या पूजा 10 बजे से लेकर 3 घंटा तक चला पूजा मे बनारस  काशी विश्वनाथ के पुजारी वृद्धावस्था में पहुंचे हुए थे जहां मां के दरबार मे माथा टेक कर पूजा अर्चना किए वही इस न्यास परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने मइया मुंडेश्वरी का फोटो किरण प्रभाकर को भेंट स्वरूप दिए । पूजा बहुत ही शांतिपूर्वक से  चढ़ाया गया वही इस संबंध में मंदिर के प्रबंधक गोपाल कृष्ण ने बताया की मुंडेश्वरी मंदिर में अब तक से ज्यादा से ज्यादा किसी एक आदमी के द्वारा ग्यारह  बकरे ही चढ़ाए गए थे। आज जोकि बहुत ही ज्यादा रोहतास की समाजसेवी किरण प्रभाकर के द्वारा 51 बकरे मां के दरबार में चढा जो की चर्चा का विषय बन गया है वही पूजा करने के बाद मंदिर के नीचे  पंडाल लगाकर सैकड़ों लोगों को प्रसाद भोजन वितरण किया गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट