जहानाबाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगा रोजगार मेला

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट


कुदरा ।। प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई ,कुदरा द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद कुदरा के प्रांगण में बुधवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जीविका के जिला मेंटर रंजन कुमार, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सिंह, प्रखंड मेंटर कुंदन कुमार, जॉब प्रबंधक रंजीत कुमार एवं कृषि प्रबंधकप्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक प्रमोद कुमार पाल, उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी , निदेशक RSETI शामिल हुए तथा जीविका कुदरा के सभी कर्मी, कैडर तथा जीविका दीदीयां मौजूद रहे 

इस मेले में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कुल लगभग 10 कंपनियों ने भाग लिया जिसमे अभ्यर्थियों ने पूरे उत्साह के साथ अपना आवेदन इन सभी कंपनियों को दिया जीविका की पूरी टीम एवं थाना के सहयोग से यह रोजगार सह मार्गदर्शन मेला पूरी तरह से सफल रहा। इस मेला में कंपनिया जैसे E force , Edo spark, Ques carp , SIS, Flipcart, G4S, शाही स्कॉर्ट एवं RSETI इत्यादि कंपनियों ने भाग लिया जिसमे लगभग कुल 788 अभ्यर्थियों में अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया जिसमे SIS  एवं G4S ने 93 बच्चो को रोज़गार के अवसर प्राप्त हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट