
छोटी गाड़ियां बनती निशाना बड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने में प्रशासन दिखती नगण्य
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jun 30, 2023
- 235 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। प्रशासन द्वारा छोटी गाड़ियों को बनाया जाता है निशाना, बड़ी गाड़ी पर कार्यवाही करने में प्रशासन दिखती नगण्य। आपको बताते चलें कि कैमूर पुलिस द्वारा छोटे वाहनों की कागजात, चालाक की प्रपत्र व ट्रिपल सवारी के जांच के नाम पर महीने में लाखों रुपए लोगों से वसूली किया जाता है। पर जिला के अन्य जगहों के साथ ही जिले के भभुआं मुख्यालय स्थित प्रकाश चौक जिसके बगल में ही कैमूर आरक्षी अधीक्षक का आवास भी है। वहां से प्रतिदिन कई बड़ी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट तथा ओवरलोडेड निकलती है। परंतु इस पर प्रशासन देखते हुए भी चुप्पी साध लेता हैं। जबकि इन बड़ी गाड़ियों के गुजरने से आए दिन काफी जाम भी लगता है।पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात रहते हुए भी सामने से गुजरती हुई बिना नंबर प्लेट व ओवरलोडेड गाड़ियों की जांच नहीं कर पाती है।
रिपोर्टर