
भिवंडी का वाराला तालाब हुआ ओवरफ्लो
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 01, 2023
- 361 views
भिवंडी।। शहर में तीन - चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मध्यभाग कामतघर में स्थित वाराला तालाब ओवरफ्लो होकर झरने की रूप में बहने लगा है। जहां पर नागरिकों व बच्चे सेल्फी लेकर लुत्फ उठाने में जुटे हुए है। बतादें की इसी तालाब से दररोज पालिका प्रशासन दो एमएमएलडी पानी नागरिकों को पीने के रूप में सप्लाई करती रही है।
रिपोर्टर