असामाजिक तत्वों पर रा.सु.का.के तहत कार्यवाही करने हेतु शिष्टमंडल ने किया जिला पदाधिकारी से मांग

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट    

कैमूर ।। जिला के नुआंव प्रखंड अंतर्गत मुखरांव गांव में उपद्रवी तत्वों द्वारा विगत दिनों क्षतिग्रस्त की गई भगवान हनुमान एवं भगवान विश्वकर्मा की मंदिर को जीर्णोद्धार, एवं प्रतिमा स्थापित करने व असामाजिक तत्वों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही हेतु परशुराम सेना शिष्टमंडल के द्वारा, जिला पदाधिकारी से किया गया मांग। आपको बताते चलें कि विगत दिनों नुआंव प्रखंड अंतर्गत मुखरांव गांव में ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा तालाब की सरकारी भूमि कब्जा करने की नियत से, तालाब के समीप पूर्व से स्थापित भगवान हनुमान एवं भगवान विश्वकर्मा की मंदिर पर हमला करते हुए प्रतिमा को खंडित कर दिया गया था। मामले को संज्ञान में आते ही परशुराम, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ, बजरंग दल के साथ ही तमाम हिंदुत्ववादी संगठन एवं हिंदू धर्मावलंबियों द्वारा इसकी घोर निंदा किया गया था। साथ ही आक्रोश व्याप्त है। घटना के इतने दिनों बाद भी मंदिर में प्रतिमा स्थापित नहीं किया गया। जिस संदर्भ में परशुराम सेना के शिष्टमंडल द्वारा परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारी कैमूर को ज्ञापन सौंपते हुए। प्रतिमा विध्वंसकारीयों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही एवं मंदिर के जीर्णोद्धार व यथाशीघ्र प्रतिमा स्थापित कराने हेतु आग्रह किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि मामला हमारे संज्ञान में है। ऐसे जिला पदाधिकारी द्वारा घटना के बाद तत्काल स्थल पर पहुंचकर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिला पदाधिकारी के द्वारा आश्वासन दिया गया कि यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान होगा।असामाजिक तत्वों पर रासुका लगाने हेतु विचार किया जा रहा है। शिष्टमंडल में दुर्गेश चौबे, अनुपम पांडे, शिव दत्त तिवारी उर्फ शिवजी तिवारी, मंजीव मिश्रा , अभय पांडे, गृजेश तिवारी, रमेश अवस्थी, कन्हैया पांडेय, शुभम अवस्थी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट