पंडित कृष्णहरि पचौरी की स्मृति में कवि गोष्ठी का हुआ आयोजन


तलेन ।। रविवार को नगर के श्री बड़ा गणेश मंदिर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद, लोकभारती व दैनिक समय जगत के तत्वधान में पंडित कृष्ण हरि पचौरी की स्मृति में कवि गोष्ठी व पौधारोपण  कार्यक्रम  अशोक जी त्रिपाठी प्रधान संपादक समय जगत की विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत मंगल तिलक लगाकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों व कवियों द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया गया। । सरस्वती वंदना सुशील व्यास ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के संचालनकर्ता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला अध्यक्ष कवि राजेश शर्मा सत्यम ने पंडित कृष्णहरि पचौरी के जीवन व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात कवि भगवान दास सोनी, डॉo सुरेश विरमाल, आराध्या सोनी-पचोर, सुशील व्यास, स्वदीप सौलंकी- सारंगपुर, हरिसिंह परिहार, पंकज शिवहरे- नरसिंहगढ़, डॉo शैलेन्द्र मेवाड़े- ब्यावरा, राजेश व्यास, बद्रीलाल यादव-बोड़ा सहित अन्य कवियों ने काव्यपाठ कर काव्यधारा बहाई। तत्पश्चात अशोक त्रिपाठी तथा हरिसिंह केशवाल का उद्बोधन हुआ। कार्यक्रम के समापन पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद  की नगर इकाई के संरक्षक भारत सिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात अतिथि द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर संतोष दशेरिया, राजकुमार द्विवेदी-भोपाल, मोहन नागर-पचोर,  लक्ष्मीनारायण यादव, हेमराज यादव, राजेन्द्र यादव, ललित सोनी, चैतन्यस्वरूप माथुर, रतन सिंह मालवीय, राजेन्द्र माथुर, पवन नाथ, राधेश्याम राजपूत, शिव नारायण विश्वकर्मा सहित महिलाएं  व बच्चे मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट