नशे व नशेड़ीयों के विरुद्ध प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने किया बैठक

जिला संवाददाता कुमार चंद्र भषण तिवारी

कैमूर ।। जिला अंतर्गत कुदरा थाना परिसर में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने नशे व नशेड़ीयों के विरुद्ध किया बैठक, युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त में आते देख किया गया चिंता व्यक्त। आपको बता दें कि बिहार सरकार द्वारा शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक व शराबबंदी कानूनों को बनाने के बावजूद भी आए दिन देखने को मिलता है, कि गांव बाजार चौक चौराहों पर लोग नशे में धुत्त हो हंगामा करते मिल जाते हैं। नशेड़ियों द्वारा नशे की पूर्ति के लिए पैसा उपलब्ध ना होने के स्थिति में नशे की पूर्ति के लिए चोरी लूट हत्या तक के घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है।जो कि बहुत ही चिंता का विषय है। जिस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस निरीक्षक रामजी गुप्ता के द्वारा कुंदरा प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया। नशे पर पूरी तरह से रोक के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा गया। साथ ही प्रशासनिक कर्मियों को निर्देशित किया गया कि नशेड़ीयों के साथ ही नशे के कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत है।उक्त बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार के साथ ही थाना अंतर्गत कार्यरत प्रशासनिक कर्मी, कुदरा नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार पाल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह, सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी भदौला पंचायत के सरपंच दिलीप कुमार सिंह के साथ ही प्रखंड के अन्य जनप्रतिनिधि व जनता उपस्थित रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट