जनसंख्या नियंत्रण हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस का हुआ शुभारंभ

जिला संवाददाता कुमार चंद्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनसंख्या नियंत्रण हेतु जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस का फीता काटकर किया गया शुभारंभ। आपको बता दें कि सरकार द्वारा देश में बेतहाशा बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रण करने हेतु अनेकों योजनाएं चलाया जा रहा है। जिसके तहत जनसंख्या नियंत्रण हेतु सरकार द्वारा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा दिवस के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसका शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी कुदरा रीता कुमारी के द्वारा फीता काटकर किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि इस पखवाड़ा दिवस में लोगों को जनसंख्या पर नियंत्रण हेतु जागरूक किया जाएगा। साथ ही जागरूकता अभियान में सम्मिलित लोगों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा एवं प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। पुरुष नसबंदी लाभार्थी को 3000 रूपए आशा उत्प्रेरक को 400 रूपए, महिला बंध्याकरण लाभार्थी को 2000 रूपए आशा उत्प्रेरक को 300 रूपए, प्रसव उपरांत बंध्याकरण लाभार्थी को 3000 रुपए आशा उत्प्रेरक को 400 रुपए, प्रसव उपरांत कॉपर टी लाभार्थी को 300 रुपए आशा उत्प्रेरक को 150 रुपए, गर्भनिरोधक सुई अंतरा लाभार्थी को 100 रूपए आशा उत्प्रेरक को 100 रूपए की प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। परिवार नियोजन साधनों के उपयोग हेतु अपने क्षेत्र के एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र, जीविका दीदी अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट