डीसीएम ट्रक से 2645 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद दो गिरफ्तार

दुर्गावती कैमुर ।। कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के  पंजाबी होटल के पास NH2 से एंटी लिकर एवं दुर्गावती पुलिस के द्वारा एक डिसिएम ट्रक को भारी मात्रा में शराब के साथ बरामद किया गया। वही शराब को लेकर जा रहे चालक और धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस को सूचना मिली कि एक डिसीएम ट्रक नंबर up 15ET 4212शराब लेकर जा रहा है जिसपर कारवाई करते हुए एंटी लिकर और दुर्गावती पुलिस  के संयुक्त कारवाई में ट्रक को पकड़ लिया गया और थाने लाया गया। जहां गिनती किया गया तो  8999 बोतल मे  कुल मिलाकर 2645.250 लीटर शराब बरामद किया गया।पुलिस गाड़ी से चालक और धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया और थाने लाई।गिरफ्तार व्यक्ति रविकुमार वर्मा पिता दया वर्मा  ग्राम शंकरपुर छावनी थाना मोहमदी जिला लखीमपुर यूपी दुसरा राहुल कुमार पिता नंदकिशोर राय ग्राम हारपुर बखरी जिला मुजफ्फरपुर बिहार का निवासी बताए जाते हैं।पुलिस ने बताया की रवि वर्मा दूसरी बार दुर्गावती थाने में पकड़ा गया है इसके ऊपर केश नंबर 273/021तारीख11.12.021 दर्ज है ।पुलिस इस मामले में दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछ ताछ के बाद जेल भेज दिया और आगे की करवाई में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट