
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के दावों को मरीज के परिजनों ने बताया हवा
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 17, 2023
- 477 views
अस्पताल प्रशासन के व्यवस्था पर सवालिया निशान
कैमूर से जिला संवाददाता चंद्र भूषण तिवारी
कैमूर ।। जिला के सदर अस्पताल भभुआं में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के दावों को मरीजों के परिजनों ने बताया हवा, अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर सवालिया निशान। आपको बताते चलें रविवार को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान के रिश्तेदार सदर अस्पताल भभुआं में इलाज के लिए आए हुए थे। जिनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी सदर अस्पताल पहुंचे, जिनके द्वारा अपने रिश्तेदार की स्वास्थ्य संबंधित स्थिति का जानकारी लिया गया। उपरांत अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में, आए मरीजों व उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल की चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही गंभीर स्थिति में आए हुए मरीजों की देखभाल संबंधी ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सक डॉ. विनोद तिवारी की कार्यों की बेहतर सेवा देने हेतु भूरी भूरी प्रशंसा किया गया। जिसमें मौके पर गंभीर रूप से शुगर एवं रक्तचाप की समस्या से ग्रसित मरीज दीवान जलालुद्दीन खान उम्र 60 वर्ष ग्राम- नौघड़ा, प्रखंड चैनपुर निवासी को बेहतर इलाज का आश्वासन दिया गया। इतना ही नहीं मीडिया के समक्ष अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था को पूर्ण रूप से चाक-चौबंद बताया गया और दावा किया गया कि अस्पताल में हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। पर मंत्री के जाते ही डॉक्टरों द्वारा मरीज को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। संदर्भ में मरीजों के परिजनों से वार्तालाप किया गया, तो उनके द्वारा बताया गया कि यहां कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है। मरीज को वाराणसी के लिए स्थानांतरित करने के बावजूद काफी समय से एंबुलेंस का इंतजार किया जा रहा है। पर एंबुलेंस का भी ठिकाना नहीं है। उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री के दावों को हवा बताया गया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विनोद सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।।
रिपोर्टर