बाइक सवार बदमाशो ने ऑटो में बैठी राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफ़ेसर का छीना बैग

वाराणसी ॥ रोहनिया राजातालाब थाना क्षेत्र के नरसड़ा गांव के समीप राजातालाब से जख्खिनी मार्ग पर सोमवार को ऑटो में बैठ कर जाते समय राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर स्वर्णिम घोष का बैग छीनकर बाइक सवार दो बदमाश लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर स्वर्णिम घोष राजातालाब से ऑटो पर किनारे बैठ कर विद्यालय जा रही थी जिसके दौरान नरसड़ा गांव के पास सिंह छात्रावास के सामने ऑटो के पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने डॉक्टर स्वर्णिम घोष के कंधे पर टंगे बैग को छीन कर मिर्जापुर जिले के खैरा की तरफ तेजी से फरार हो गए। भुक्तभोगी ने बताया कि बैग में मोबाइल, एटीएम कार्ड, एक जोड़ी सोने की टप्स तथा साढ़े चार हजार रुपया नगद था।जिसकी सूचना भुक्तभोगी ने पर जख्खिनी चौकी पर दी। सूचना के बाद पुलिस ने घटना के बारे में खोजबीन शुरू कर दी। जिसके दौरान मिर्जापुर जिले के बॉर्डर के पास सड़क के किनारे फेंका बैग मिला जिसमें रखे कीमती सामान गायब था। पुलिस ने बैग में मिले आधार कार्ड के माध्यम से भुक्तभोगी डॉक्टर स्वर्णिम घोष को बैग दे दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट