चार मवेशियों संग दो पशु तस्कर गिरफ्तार

धीना ।। कन्दवा पुलिस ने सोमवार की अलसुबह में मुखबिर की सूचना पर धमिना नहर के समीप से चार मवेशियों संग दो पशु तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने बरामद मवेशियों को थाने लाकर अगली कार्रवाई में जुट गई।वही पशु तस्कर को कागजी कार्रवाई कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।

कन्दवा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम गठित किया है।सोमवार की अलसुबह में मुखबीर की सूचना पर धमिना नहर के समीप से दो पशु तस्कर को चार  मवेशियों को बरामद किया। पुलिस ने विक्की पुत्र हमीदा व बुलंदी पुत्र तुरंगी निवासी चिलबिली थाना धीना को कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया।वही बरामद मवेशियों को थाने लेकर अग्रिम कार्रवाही में जुट गई। पुलिस टीम में कन्दवा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक राजीव कुमार पांडेय,कांस्टेबल विपिन तिवारी, रजत पांडेय आदि रहे।इस सम्बंध में कन्दवा थानाध्यक्ष बिनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पशु तस्करी की रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।किसी क़ीमत पर पशु तस्करी नहीं होने दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट