मेगा टिकट चेकिंग अभियान जारी 487 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना

डीडीयू नगर, चंदौली ।। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल डीडीयू मंडल द्वारा सगन टिकट चेकिंग अभियान जारी है बुधवार को मंडल के डीडीयू जंक्शन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान सुबह 8:00 बजे से शाम 18:00 बजे तक चलाया गया अभियान में मंडल के 29 टिकट चेकिंग कर्मचारी तथा तीन आरपीएफ कर्मचारी शामिल रहे पैदल उपरी पुल प्लेटफार्म एवं गाड़ियों में जांच की गई प्लेटफार्म पर प्रवेश के समय समय पर भी टिकट जांच की गई एवं यात्रियों टिकट लेकर चलने की हिदायत दी गई जिससे टिकट बिक्री में तेजी हुई मौत काउंटर पर भीड़ बड़ा पाया गया जीटीयू जंक्शन से अप व डाउन दिशा में गुजरने वाली सभी गाड़ियों मैं भी टिकट जांच की गई विशेष कार वातानुकूलित डिब्बे में सघन जांच की गई अनियमित टिकट बिना टिकट वाले यात्रियों के जुर्माना वसूल किया गया आज के अभियान में बिना उचित प्राधिकार के यात्रा वाले 487 केस पकड़े गए जिनमें जुर्माने के रूप में लगभग 3*73*110/जुर्माना वसूल किया गया साथ ही बुकिंग काउंटर पर टिकट बिक्री वह उसके आय में बढ़ोतरी देखी गई बुकिंग काउंटर पर यात्रियों की भारी भीड़ पाई गई

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट