मछलीशहर सांसद बीपी सरोज के निर्देश पर उनके पुत्र प्रमोद सरोज ने किया आर्थिक सहयोग बच्चों को लिया गोद

वाराणसी जौनपुर ॥ मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज को जब बताया गया कि पिण्डरा विधानसभा के पिण्डरा मण्डल स्थित समोगरा ग्रामसभा में  सूर्यबली राजभर के दोनों बेटे कम उम्र में स्वर्गवासी हो गए बड़े बेटे की शादी हुई जिनको 3 बच्चे है और घर की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है तो सांसद के सुपुत्र प्रमोद सरोज आज मुम्बई से वाराणसी आये तो सर्व प्रथम समोगरा ग्राम सभा में सूर्यबली राजभर के आवास पर गए और उन्होंने मदद के रूप में उचित धनराशि गरीब परिवार को देते हुए कहा कि आपका आवास रोड पर है बिल्कुल स्कूल के सामने है आप इस धनराशि से कापी किताब पेन आदि की दुकान कीजिये आपके तीनो बच्चों के पढ़ाई लिखाई एवं अन्य जरुरतों की जिम्मेदारी आज से हमारी हुई।इतना सुनते ही उस गरीब परिवार के मुखिया के आँशु आ गए। उसने कहा कि आप हमारे लिए भगवान के समान है तब प्रमोद सरोज ने कहा कि हम सेवक है और सेवा करना हमारा धर्म हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट