भिवंडी में दो धोखाधड़ी व जालसाजी का मामले दर्ज

भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 के नारपोली पुलिस थाना कार्यक्षेत्र में एक दिन के भीतर दो धोखाधड़ी व जालसाजी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी व जालसाजी के शिकार पीड़ितों की शिकायत पर भादवि की धारा 420,406,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। किन्तु अभी तक दोनों मामलों में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक दिवे अंजूर गांव में मछली बिक्री की व्यवसाय करने वाली राजेश्री रामलाल पाटिल ने शिकायत दर्ज करवाई है कि काल्हेर गांव के सात गार्डेन रेसीडेंसी में रहने वाले रहेमत सिंग खेमसिंग दसाणा (31) व गोपाल वर्दी सिंग (21) ने आपसी सांठगाठ कर एक सितम्बर 2022 से 16 जुलाई 2023 के दरमियान सोने के आभूषणय का कोई भी फीस ना लेने का वादा कर होलमार्क करने के लालच दिया। जिसके कारण उन्होंने तथा अन्य गांव के लोगों ने गहन के रूप मे रखा आभूषण और नये आभूषण बनाने के लिए दिये गये रूपये कुल 4 लाख 40 हजार रूपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जालसाजी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। एक अन्य मामले में लातूर जिले के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मच्छिंद्र किसनराव सूर्यवंशी ने शिकायत दर्ज करवाई है कि नारपोली पुलिस स्टेशन के सामने क्लासिक होटल के पीछे गल्ली में कल दोपहर एक बजे के दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें न्युज पेपर की थैली तथा थैली में पैसे होने की बात कर हाथ में थैली पकड़ा दी और उनके हाथ से महेन्द्रा कंपनी का बोलेरों पिक अप की चाबी लिया और हाथ की चालाकी से चाबी बदलकर वापस दे दी तथा लघुशंका का बहाना कर वहां से निकल गया और चाबी के माध्यम से 7 लाख रूपये कीमत के महिंद्रा कंपनी का बोलेरो पिक अप टेंपों चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उक्त दोनों घटनाओं की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चेतन पाटिल कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट