पालिका के शिक्षा विभाग, विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अंतरंग फाउंडेशन का मार्गदर्शन बैठक संपन्न

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य की मंजूरी व उपायुक्त (शिक्षा) प्रणाली घोंगे के निर्देशानुसार पालिका के विभाग प्रमुख, माध्यमिक विभाग स्कूलों के हेडमास्टर तथा अंतरांग फाउंडेशन संस्थान के पदाधिकारियों के साथ पालिका मुख्यालय में एक मार्गदर्शन बैठक आयोजित की गई। बतादें कि अंतरांग फाउंडेशन एक पंजीकृत गैर-लाभकारी संस्थान है। यह संस्थान 9वीं से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए बच्चों को पुस्तकें एवं साहित्य वितरित कर उनकी गुणवत्ता की जांच करता है। प्रशिक्षण स्कूल समय के दौरान प्रदान किया जाता है। संस्थान बच्चों के भविष्य के लिए काम कर रहा है। यह संस्थान 9वीं और 10वीं कक्षा के छात्रों को मुख्यधारा में लाने, उनके कैरियर मार्गदर्शन और रोजगार विकास में अग्रणी संस्थान है। संस्थान बच्चों को उनकी रुचियों और विकल्पों के बारे में जागरूक करके उनका मार्गदर्शन करेगा और छात्रों व अभिभावकों के बीच करियर के संदर्भ में जन जागरूकता भी पैदा करेगा। छात्रों के लिए बिना किसी झिझक के अपने भविष्य के करियर की दिशा तय करना आसान बना देगा। जिससे विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता एवं गुणवत्ता में वृद्धि होगी। ऐसी तमाम जानकारी संस्थान की तरफ से इस बैठक में दी गई। बैठक में माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सुनील झलके, मार्गदर्शक अंतरंग फाउंडेशन के मयूरेश जगता, योगेश वराडकर, डॉ. दिनेश चौधरी और माध्यमिक विभाग के स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट