बरसठी क्षेत्र में रामगढ़ बंधवा निवासी सर्राफा व्यवसायी को गोली मार लाखो लुटे

बरसठी, जौनपुर : शुक्रवार की शाम बरसठी थाना अंतर्गत भैसहा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों द्वारा सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर लाखों रुपये का जेवरात छीनने की सनसनीखेज घटना घटित हुई है । इस वारदात से परिसर में हड़कंप मच गया है ।गौरतलब हो कि रामगढ़ बंधवा बाजार थाना मीरगंज के निवासी मनोज सोनी(27) व विनोद सोनी(24) की बारीगांव हनुमान नगर के पास आभूषण की दूकान है । रोज की भांति दोनों भाई शाम को लगभग 5:30 बजे अपनी दूकान को बंदकर सुपर स्प्लेंडर बाइक से अपने घर की तरफ रामगढ़ जा रहे थे कि रास्ते में ही तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने भैसहा गांव के पास हवाई फायरिंग करते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन दोनों भाई वहां से और तेज रफ्तार में भागने लगे यह देख बदमाशों ने उनका पीछा किया और बाइक पर पीछे बैठे विनोद सोनी को पैर व जांघ में गोली मार दिया । जिससे विनोद गंभीर रूप से घायल हों गये। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो बदमाश आभूषण से भरा बैग व उनके सुपर स्प्लेंडर बाइक को लेकर फरार हों गये और बाइक को ले जाकर महुआरी गांव के पास छोड़कर मछली शहर की तरफ भाग गये। इस पूरे घटना की सूचना मनोज सोनी ने फोन के माध्यम से परिजनों को दिया । मौके पर पहुंच परिजन आनन फानन में विनोद सोनी को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय जौनपुर ले गये। मनोज सोनी ने लगभग एक लाख रूपये की लूट होने की जानकारी दी है। मौके पर बरसठी थानाध्यक्ष गोविंद देव मिश्रा, एस पी डॉ अजय पाल शर्मा व पुलिस विभाग ने पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया । एस पी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि टीम का गठन कर दिया गया है बहुत ही जल्द लूट के घटना का पर्दाफाश कर दिया जायेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट