विधायक ने विधानसभा में उठाया सड़क व जिला चिकित्सालय का मुद्दा

चहनियां, चंदौली ।। विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने लखनऊ में विधान सभा मे कई सड़को के मरम्मत व जिला चिकित्सालय में भ्रस्टाचार का मुद्दा उठाया । 

विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने विधान सभा अध्यक्ष के समक्ष बताया कि जनपद चन्दौली में चन्दौली से सकलडीहा होते हुए चहनियां से सैदपुर तक फोर लेन सड़क का निर्माण हो रहा है । इस मार्ग से जुड़े जगरनाथपुर होते हुए रानेपुर से बलुआ सराय मुख्य मार्ग में मिला है । जो क्षतिग्रस्त व गद्धायुक्त हो चुका है । जिससे लोग वाराणसी व गाजीपुर को जाते है जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है । इस मार्ग से लोग अन्य जनपदों को भी जाते है । जो जनहित में इसे दुरुस्त करना अतिआवश्यक है । इसके अलावा चन्दौली फोर लेन मार्ग से ही पपौरा होते हुए अमिलाई मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया है । इस मार्ग से दर्जन भर गांव के लोग तहसील व जिला मुख्यालय को जाते है । जिसे दुरुस्त कराना अतिआवश्यक है । उन्होंने जिला चिकित्सालय में भ्रस्टाचार को लेकर बोलते हुए कहा कि चन्दौली जनपद में मुख्यालय पर प0 कमलापति जिला चिकित्सालय मरीजों के उपचार के नाम पर उत्पीड़न व खानापूर्ति होती है । 25 जुलाई को शाम 7 बजे बनारसी यादव ग्राम शिवपुर सकलडीहा का रहने वाला पेट मे दर्द हुआ । इनके परिजन जिला चिकित्सालय ले गये जहां इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर को दिखाया तो बोले कि मेरे यहाँ इस समय कोई सर्जन नही है जबकि यहां तीन सर्जन कार्यरत है । यहां इलाज नही हो पायेगा कहकर बीएचयू रेफर कर दिया जाता है । जब चन्दौली निरीक्षण किया तो सीएमएस गायब थी । दूसरे डॉक्टर जो ड्यूटी पर थे वो भी अपने आवास पर वाराणसी थे । मैंने जिलाधिकारी व सीएमओ को फोन किया । यहां जिला चिकित्सालय पर इलाज के नाम पर शोषण किया जाता है । उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष से इन मुद्दों पर समस्या का जांच कराकर  निस्तारण कराने की मांग की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट