रिंग रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

सकलडीहा ।। चंदौली क्षेत्र के रिंग रोड निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा संगति गांव के पास प्लाट बैठाकर मशीन से सीमेंट गिट्टी कंक्रीट मिक्स करने का काम कर रहा है मशीन का फिल्टर इन दोनों खराब हो जाने के कारण धूल उड़ रहे हैं अजीज ग्रामीणों ने प्लाट के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया हालांकि 2 घंटे बाद पहुंचे कर्मचारी और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए क्षेत्र में दोनों रिंग रोड निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है इसके निर्माण में लग रहा है मटेरियल संगति गांव के ठेकेदार द्वारा बनाए गए प्लाट में मशीन लगाकर मिक्सर करने का काम किया जाता है लेकिन लगभग 2 सप्ताह से मशीन का फिल्टर खराब हो जाने के कारण मशीन से उड़ रहा धूल ग्रामीणों के छात्रों से लेकर घरों तक पहुंच रहा है जिससे ग्रामीणों को सांस लेने लेने के साथ ही प्रदूषण फैल रहा है इसकी शिकायत ग्रामीण ऑन ने ठेकेदार व पुलिस से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इससे आपको दूसरी ग्रामीणों ने रविवार को दर्जनों की संख्या में प्लाट पर पहुंचकर इसके गेट पर लगभग 2 घंटे तक मशीन बंद करने को लेकर धरने पर बैठे रहे हालांकि 2 घंटे के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों चौकी प्रभारी प्रदीप मिश्रा के समझाने बुझाने वी प्लांट बंद कर फिल्टर लगाने के बाद ही चालू करने के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए यही नहीं पुलिस कर्मियों द्वारा अग्नि वीर की तरह धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों को फसाने के हिदायत पर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रामधनी यादव प्रवीण कुमार सिंह समक केसरी अशोक केसरी आर्यन तिवारी करण चौहान विक्की चौहान मोनू चौहान छैबर सिंह राम अवध यादव अशोक सिंह विजय यादव शहाबुद्दीन अशरफ जसीम शाहिद तमाम ग्रामीण शामिल रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट