मोबाइल फोन छीनकर भाग रहे दो नाबालिग चोर गिरफ्तार

तीन मोबाइल फोन व एक दोपहिया वाहन जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर तथा ग्रामीण परिसर में भीड़ भार स्थानों व सड़क किनारे से पैदल जा रहे नागरिकों के मोबाइल फोन बदमाशों द्वारा छीनने की घटनाओं में वृद्धि हुई है। नारपोली पुलिस ने दो ऐसे नाबालिग चोरों को हिरासत में लिया है जो मोबाइल फोन छीनने के अपराधों में लिप्त थे। पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दापोड़ा गांव स्थित श्रीकृष्ण कॉम्प्लेक्स के पास से दीपक भगवाम बिरारे मोबाइल फोन पर बात करते हुए पैदल जा रहे थे। तभी दोपहिया वाहन पर आए दो नाबालिग चोरों ने उनके हाथो से मोबाइल फोन खींचकर भागने की कोशिश की। किन्तु इस घटना को देख रहे नागरिकों ने दोनों नाबालिग चोरों को पकड़ लिया और नारपोली पुलिस को इसकी जानकारी देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इनकी तलाशी के बाद इनके पास से 45 हजार रूपये कीमत के तीन मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट