स्काउट गाइड के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

अमानीगंज, अयोध्या ।। क्षेत्र के राम चरण इण्टर कालेज घटौली में आयोजित उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के तृतीय सोपान के प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर अतिथियों ने शिविर का निरीक्षण किया व गाइड से शिविर में प्राप्त प्रशिक्षण की भी जानकारी ली। शिविर समापन पर उत्कृष्ट टोली को पुरस्कृत किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाशंकर मिश्र ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि स्काउट हमें दूसरों के लिए जीने की कला सिखाता है। देश के लिए सुयोग्य नागरिक बनाता है। हम आपातकाल में कैसे रहें, सीमित संसाधनों में कैसे अपने लिए भोजन पानी की व्यवस्था करें आदि की सीख मिलती है।

शिविर संयोजक सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि स्काउट व गाइड को आंदोलन के इतिहास से परिचित कराया गया तथा टोली प्रणाली, सेल्यूट, चिन्ह , कम्पास, आग, पायनियरिंग, प्राथमिक उपचार, मार्च पास्ट, अनुशासन, हाईक, सेवा विधि, टेंट पिचिंग के बारे में विस्तार से बताते हुए स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण कराया गया। प्रतिभागियों को पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कराया जाता है।

स्काउट गाइड प्रशिक्षक बरसाती राही देवगांव इंटर कॉलेज के स्काउट अध्यापक पवन कुमार विश्वकर्मा, प्रभाकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट