
सात चोरी एक लूट की घटना से दहली भिवंडी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Aug 22, 2023
- 305 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर में दररोज वाहन चोरी व लूट की घटनाएं होने से नागरिकों में अपनी संपत्ति व माल की सुरक्षा को लेकर प्रश्न निमार्ण हुआ है। वही पर इन चोरों से भयभीत भी है। परन्तु पुलिस प्रशासन ऐसे बदमाशों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। इसी क्रम में एक दिन के भीतर एक छिनौती, होटल में चोरी, दो मोटरसाइकिल एक पिक अप सहित बिजली चोरी की घटनाएं घटित हुई है। अलग अलग पुलिस थानों में शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक टेमघर गांव के रहने वाली उषा प्रमोद तरे कल सुबह पौने आठ बजे के दरमियान भादवड़ तालाब के पास से अपनी स्कूटी से जा रही थी। इस दरमियान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने जबरन उसके गले से एक लाख 70 हजार रूपये कीमत के मंगलसूत्र छीन कर फरार हो गये। शांतिनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। काल्हेर गांव के रहने वाले गीतेंद्र राजनारायण बाजपेयी के मकान में लगी खिड़की को तोड़ कर अज्ञात चोर ने प्रवेश किया और आलमारी पर रखा 20 हजार रूपये कीमत के दो मोबाइल फोन को चोरी कर लिया। कोनगांव स्थित स्वाद स्नॅक्स नामक होटल में अज्ञात चोर ने रात्रि के दरमियान शटर तोड़ कर प्रवेश किया और होटल में रखा एच.पी.गैस के दो बाटला, दो गैस चूल्हा,15 किलोग्राम का तेल डिब्बा, लोहे की कढ़ाई कुल 6700 रूपये कीमत के मद्देमाल चोरी कर किया। होटल मालिक सुनिल सुधाकर महाजन ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोनगांव पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी तरह तिरूमलेश कोमरय्या वेमुला की 30 हजार रूपये कीमत की यूनिकॉर्न मोटरसाइकिल को पदमानगर परिसर से तथा नितीन हरिश्चंद्र राणे की 15 हजार रूपये कीमत की यूनिकाॅन मोटरसाइकिल को भूमि वर्ल्ड पिंपलास गांव से अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। नारपोली पुलिस थाना के अंजूर फाटा परिसर से अज्ञात चोर ने रनजीत प्रमोद सिंह की 80 हजार रूपये कीमत के महिंद्रा कंपनी की बोलोरों पिक अप को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली है। इसी तरह टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा.व्यवस्थापक पुरूषोत्तम प्रदीप पांडे ने भुसार मोहल्ला के रहने वाले डाॅ.याहया काजी, अमन अकील जावरे पर 86,078 रूपये का बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए शांतिनगर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। किन्तु इस मामले में अभी किसी भी आरोपी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।
रिपोर्टर