वाहन के चपेट में आने से एक मासूम की घटना स्थल पर मौत

कैमूर।।  भभुआ प्रखंड के अमढ़ा गाँव मे कामेश्वर यादव की 6 वर्षीय बच्ची राधा कुमारी  की वाहन की चपेट आने पर मौत हो गयी! आज शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने अमढ़ा गाँव पहुँचे बसपा नेता सह जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल ने बताया की बच्ची गाँव मे ही खेल रही थी वाहन के चपेट मे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जिसका सदर अस्पताल भभुआ मे पोस्टमार्टम कराया गया। आज गाँव पहुँच कर पजीजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त किया और कहाँ की सरकार से परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा। इस दुःख की घड़ी मे परिवार के साथ हूँ  इस मौके पर राम अवध यादव, ब्रजेश यादव, दिनेश राय, उमा राय, धर्मेंद्र गोंड, धनु शर्मा, मनीष शर्मा मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट