
पास्को एक्ट के अभियुक्त को भेजा जेल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Aug 30, 2023
- 171 views
चहनियां, चंदौली ।। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को बलुआ पुलिस ने मंगलवार की देर रात को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया । बिधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजेश राय के निर्देशन में बलुआ इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की रात में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । मुखबीर की सूचना पर 26 अगस्त को थाना क्षेत्र के ही एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ आये दिन छेड़खानी करने व फोन से जान मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को ग्राम रमौली से गिरफ्तार कर लिया । बलुआ थाना प्रभारी ने बताया कि समीर अहमद रास्ते मे छात्रा के साथ छेड़खानी करता था । किसी से न कहने के लिए फोन पर जान से मारने की धमकी भी देता था । परिजनों ने 26 अगस्त को मुकदमा पंजीकृत कराया । गिरफ्तार करने वाले टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह व मुनिराम यादव उपस्थित थे ।
रिपोर्टर