बाबा कीनाराम तीन दिवसीय जन्मोत्सव की तैयारी जोरो पर

चहनियां, चंदौली ।। सन्त शिरोमणि अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी का 424 वां जन्मोत्सव समारोह जन्मस्थली व तपोस्थली रामगढ़ में परम पूज्य अघोरेश्वर बाबा कीनाराम के ग्यारहवें अवतार पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी के कुशल नेतृत्व में बड़े ही धूम-धाम व हर्षोल्लास पूर्वक जन्मोत्सव मनाया जायेगा । इस दौरान पिठाधीश्वर ने महोत्सव के सहयोगी प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को बताया कि इस बार जन्मोत्सव में वाराणसी क्रिम कुंड से महिला मंडल संगठन का गठन किया गया है। जिससे संगठन कि महिलाएं वाराणसी से लेकर पूर्वांचल व अन्य राज्यों से बाबा कीनाराम जन्मोत्सव में प्रचार प्रसार के साथ साथ बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान कर रही है। वही दूसरी तरफ कीनाराम मठ के अंदर व बाहर किनेश्वर महादेव मंदिर,विश्राम बाबा मंदिर, बाबा कीनाराम जी द्वारा निर्मित कूप का रंग रोगन, साफ-सफाई जोर सोर से चल रहा,क्षेत्र के दर्जनों युवाओं की टोली श्रमदान कर मठ की सफाई में अपना योगदान दे रहे। मेला के लिए दुकानदार अभी से अपने दुकानों का सीमांकन करके निशान लगाकर अपनी जगह सुरक्षित कर रहे है । मठ  की साफ सफाई रंगरोगन के साथ साथ मठ के अंदर व खेल मैदान में होने वाले रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमो को लेकर रूपरेखा तैयार किया जा रहा है । जिले के उच्चाधिकारियों व मठ प्रशासन के बीच शुक्रवार को कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित होगी । चन्दौली जिला प्रशासन द्वारा जमोत्सव में प्रत्येक वर्ष सहयोग सराहनीय रहता है । इस बार 13 से 15 सितम्बर तक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा । जिसमे तीनो दिन कार्यक्रम,पूजन अर्चन,रामायण,कीर्तन, सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा भजन व भोजपुरी गीत संगीत एवं विचार गोष्ठी व रात्रि में नामी गिरामी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा  । इस दौरान प्रधान ब्यवस्थापक अरुण सिंह, ब्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, महिला संगठन की रूबी सिंह, चैयरमैन यू के सिंह, पंकज पाण्डेय,मंटू सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट