
पांच पिलर खड़ा कर रास्ता किया अवरुद्ध
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 02, 2023
- 166 views
मामला पहुंचा थाना जनता दरबार
मौजूद रहें थानाध्यक्ष व राजस्व कर्मचारी
सवांददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट
करगहर (रोहतास) ।। स्थानीय थाना में जनता दरबार व फरियाद दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल मिलाकर लोगों के समक्ष अधिकारियों को चार आवेदन ही प्राप्त हुए थे। पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद था। आवेदन को कर्मचारी व थानाध्यक्ष बारीकियों से छानबीन करते हुए दो मामले बभनी पहाड़ी और बकसडा का मामला ऑन द स्पॉट हल किया गया। एक मामला करगहर निवासी भोला शंकर तिवारी का है जो आवेदन के माध्यम से थानाध्यक्ष सहित जनता दरबार में गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी बताया है कि करगहर निवासी मुटूर मियां उर्फ रुस्तम मियां पिता मरहूम रहमान मियां बीच रास्ते में पांच पिलर खड़ा कर रास्ते को अवरुद्ध कर रहा है। जान मारने की धमकी भी देता है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की भरपूर कोशिश किया है। इनकी आवेदन पर गहराई से विचार करते हुए थानाध्यक्ष व ब्लॉक कर्मचारी खाता नंबर 1246 व 1247 यानी विवादित जमीन को मापी कराने हेतु अंचलाधिकारी के पास आवेदन देने के लिए कहा है। मापी के बाद फिर आगे दोनों पक्ष को बुलाकर मामले का निष्पादन किया जाएगा। दोनों पक्ष को उन्होंने खूब प्यार से समझाया। मौके पर प्रखंड के कोने-कोने से आए हुए सभी जनता जनार्दन व फरियादी लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर