पिकअप ने मारी टक्कर बाइक सवार पति-पत्नी जख्मी
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 02, 2023
- 75 views
सवांददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट
करगहर (रोहतास) ।। शनिवार को गारा चौबे नहर पथ पर छतनी गांव के समीप एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे पति पत्नी जख्मी हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्रथमिक उपचार के बाद बाहर ले जाने की सलाह दी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैमूर जिला के बिदामनचक निवासी मनोज कुमार अपनी पत्नी सविता देवी के साथ गारा चौबे नहर पथ के रास्ते सासाराम जा रहे थे। इस बीच छतनी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पति-पत्नी सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे। इस घटना में दोनों को गंभीर चोटे आई। परिजन दोनों को इलाज के लिए वाराणसी ले गए।
रिपोर्टर