एनसीपी जिला कार्यालय में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह का किया गया स्वागत

सवांददाता संजय तिवारी की  रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास)।।  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी रोहतास के जिला कार्यालय में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह का स्वागत समारोह बहुत ही धुमधाम से किया गया। जिसका नेतृत्व महिला नेत्री सुषमा देवी ने किया। इस अवसर पर एनसीपी के जिला उपाध्यक्ष आमिर इकबाल बाली ने बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे जिला अध्यक्ष रहे आशुतोष सिंह एक जुझारू और गरीबों के मसीहा के रूप में जाने-माने नेता जाने जाते हैं और बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर हमारे पार्टी पूरे बिहार में मजबूत होगी।स्वागत समारोह के अवसर पर आशुतोष सिंह बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि हम बहुत ही खुशनसीब हैं कि मुझे बहुत ही धूमधाम से सासाराम  में सम्मानित किया जा रहा है। प्रेम स्नेह के साथ स्वागत किया जा रहा है। मैं चाहूंगा कि जिस तरह रोहतास जिला में पार्टी मजबूत किया हूं। उसी तरह पूरे बिहार में पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा और गरीबों का आम जनता का समस्या दूर करने हेतु आवाज उठाऊंगा और जरूरत पड़ेगा तो विरोध प्रदर्शन, आंदोलन जनता के समर्थन में हम करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्वागत समारोह में सैकड़ो लोग शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से विमलेश सिंह, परशुराम सिंह, रामबाबू, सुषमा देवी, अमिर इकबाल बाली, सतीश पासवान, अनिल सिंह, संजय दुबे, येनुल खान, लता सिंन्हा, धनंजय दुबे, पंकज गौड़, विनोद चौधरी, विशेश्वर प्रसाद गुप्ता, संतोष यादव, गुडु अंसारी, आकाश पासवान, बंटी पाठक सहित सैकड़ो लोग स्वागत समारोह में शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट