
मौत की खबर सुनते ही मातम पूर्सी करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 03, 2023
- 232 views
सवांददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट
करगहर (रोहतास)।। प्रखंड करगहर अंतर्गत ग्राम धनेज में पूर्व मुखिया राम प्रताप सिंह की मौत की खबर सुनते ही मातम पूर्सी करने पहुंचे पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम। ज्ञात हो कि राम प्रताप सिंह सन 2000 में शिवन पंचायत के मुखिया थे इनके पिता स्वर्गीय रामाशीष सिंह सन 1967 में बिहार सरकार मे पूर्व कृषि मंत्री थे। और बहू मीरा कुमारी शिवन पंचायत की वर्तमान मुखिया है। रामप्रताप सिंह कि सामाजिक कार्यों में काफी रुचि रही है। साथ ही साथ त्रिवेणी संघ के संस्थापक और पदेन सदस्य भी थे। वही राम प्रताप सिंह कई दिनों से बीमार चल रहे थे अचानक हार्ट अटैक से उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। खबर की जानकारी मिलते हि पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम के आगमन के साथ गांव में उनके दरवाजे पर काफी भीड़ लग गई। पंचायती राज मंत्री इस दुख की घड़ी में परिवार के सभी सदस्यों को हिम्मत व ढाढस बांधा। और कहां उनकी मौत से क्षेत्र का जलता हुआ चिराग आज बुझ गया जिससे हम काफी दुखी हैं। साथ ही साथ यथा संभव जितना भी हो सके मदद करने को आश्वासन भी दिया।
रिपोर्टर