मेरी माटी मेरा देश वीरों के सम्मान में एक मुट्ठी चावल अमृत कलश में हुआ एकत्रित

सवांददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट

करगहर (रोहतास) ।। नेहरू युवा केंद्र रोहतास (सासाराम) के तत्वधान मे करगहर प्रखण्ड के आदर्श युवा संघ एवम ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर, सिरिसिया के बैनर तले अमृत वाटिका मेरी माटी मेरा देश वीरों के सम्मान मे दूसरे चरण के अंतर्गत सिरिसियां मे एक मुट्ठी चावल घर घर जाकर एकत्रित किया गया। गांव मोहल्ले के लोग भी इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया और जोश खरगोश के साथ अमृत कलश में एक मुट्ठी चावल से इतिहास के पन्नों में नाम लिखने का भरपूर मदद किया। इस अभियान के तहत अमृत वाटिका का निर्माण देश की राजधानी दिल्ली में अमृत कलश स्थापित किया जाएगा। इसका देख रेख नीतू कुमारी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने की। जिसमे युवा क्लब के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिय। मौके पर अनुपम कुमार (प्रशिक्षक) नेहरू युवा केन्द्र रोहतास से बच्चा सिंह यादव सह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर, पंकज कुमार प्रियांशु (निदेशक प्रशासन एवम लेखा) ग्रामोदय सेवा संस्थान करगहर सिरिसिया धनंजय पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, विश्वजीत कुमार, टुनटुन प्रजापति, ओमकार पाण्डेय, बनारसी प्रजापति, ओमप्रकाश चौरसिया, राजू कुमार,आयुष कुमार, विनोद चौरसिया धीरज कुमार प्रियांशु अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट