अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीओ ने दिए निर्देश

डीडीयू नगर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया से बच्चा चोरी की घटना के बाद से जीआरपी सतर्क हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात दस बजे सीओ जीआरपी कुंअर प्रभात सिंह की देख रेख में स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सीओ ने अप और डाउन की ट्रेनों में संदिग्धों की तलाश की। वहीं स्टेशन के सभी प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, सरकुलेटिंग एरिया में यात्रियों को सतर्कता का पाठ पढ़ाया। इसके पूर्व उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया और जीआरपी कर्मियों को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

रात दस बजे सीओ रेलवे सर्किल वाराणसी कुंअर प्रभात सिंह डीडीयू जीआरपी  पहुंचे। यहां उन्होंने जीआरपी कोतवाली का निरीक्षण किया। वहीं जीआरपी कर्मियों की गणना ली। उन्होंने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अधिक से अधिक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान 29 अगस्त की रात सर्कुलेटिंग एरिया से बच्चा चोरी की घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। इसके बाद संदिग्धों की तलाश में स्टेशन पर जांच पड़ताल की। इस मौके पर अतिरिक्त निरीक्षक प्रवेश कुमार सिंह, निरीक्षक विपिन यादव, निरीक्षक अवधेश मिश्रा, एसआई मुन्ना लाल, अरुण कुमार, संदीप राय आदि रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट