
कोर्ट के सामने ही पति ने पत्नी को पिटा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2023
- 466 views
दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ कराया मामला दर्ज
भिवंडी।। शहर के टेमघर परिसर में रहने वाले एक विवाहिता ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया था। इस संबंध में भिवंडी न्यायालय में पहुंची पीड़िता को उसके पति,सास और ससुर ने मिलकर न्यायालय गेट के बाहर उसके साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद दोनों पक्ष शांतिनगर पुलिस पहुंचा और एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवारिक विवाद के कारण प्रिया राहुल चौधरी अपने पति व ससुराल पक्ष से अलग होकर अपने मायके टेमघर में रहती थी और अपने पति अतुल मुन्नेलाल चौधरी, सासु यशोदा मुन्ने लाल चौधरी और ससुर मुन्ने लाल चौधरी के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया था। जिसकी सुनवाई के लिए दोनों पक्ष सोमवार को भिवंडी अदालत में उपस्थित थे। इस अदालती सुनवाई के बाद प्रिया चौधरी अपनी बहन मंजू व रेणु के साथ जैसे अदालत गेट के बाहर पहुंची। गेट के बाहर पहले से खड़े उसके पति अतुल चौधरी व उसके माता पिता ने पुलिस चौकी में शिकायत करने के लिए धमकी दी और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। इसी दरमियान उसके पति अतुल चौधरी, उसकी माॅ ने उसके मारना शुरू कर दिया। प्रिया ने दोनों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है। वही पर उसके पति अतुल मुन्नेलाल चौधरी अपने माता - पिता के साथ पहुंचकर अपनी पत्नी प्रिया,उसकी बहन रेणू कनौजिया, भाई विशाल कनौजिया और संजू प्रदीप कनौजिया के खिलाफ गाली गलौज करने व लकड़ी के डंडे से हमला करने की शिकायत दर्ज कराया है।
रिपोर्टर