
पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पत्नी व बच्ची का कराया डीएनए टेस्ट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2023
- 458 views
पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी।। शहर के आमपाडा परिसर में पत्नी के चरित्र पर संदेह कर प्रताड़ित करते हुए पत्नी और बेटी का डीएनए टेस्ट कराने वाले पति, सास, ससुर,जेष्ठ, ननंद समेत सात लोगों के खिलाफ शांतिनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। किन्तु इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक शहर के आम पाड़ा स्थित मक्का अपार्टमेंट बिल्डिंग में अपने पति के साथ रहने वाली नाजमीन बानो शमशुद्दीन अंसारी रहती थी। इस दरमियान उसके पति रियाज अहमद हातिम अंसारी, ससुर हातिम अंसारी, सास शमीम बानो अंसारी, जेष्ठ हाशिम अंसारी, देवरानी हिना कौसर हाशिम अंसारी, जेष्ठ इजाज अंसारी, ननंद नसरीन अंसारी ने आपस में मिलीभगत कर पीड़िता को मायके से पैसे लाने के लिए मानसिक व शरीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। जिसे मना करने पर उसके ऊपर लाछन लगाकर मारपीट की जाती थी जबकि पति रियाज अहमद ने पीड़िता से पहली शादी के दौरान ही दूसरी शादी कर ली थी और पति से पैदा हुई बेटी उसकी बेटी नहीं है। पत्नी के चरित्र पर संदेह कर पत्नी और बेटी का डीएनए टेस्ट कराया था। पीड़िता पत्नी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराया है।
रिपोर्टर