
पुरानी व जर्जर इमारतों पर तत्काल हो कार्रवाई - आयुक्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 05, 2023
- 275 views
भिवंडी।। पालिका के आयुक्त अजय वैद्य ने अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके की मौजूदगी में साहिल होटल बारी बिल्डिंग हादसे के दूसरे दिन तीन सितंबर रविवार को सभी प्रभाग अधिकारियों सहित शहर विकास विभाग प्रमुख के साथ बैठक की और उन्होंने निर्देश देते कहा कि इस प्रकार की दूसरी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए हमें जरूरी कदम उठाना पड़ेगा। सबसे पहले जर्जर व पुरानी इमारत को स्ट्रक्चर ऑडिट करने के लिए नोटिस जारी किया जायें। इमारत निर्मनुष्य करने के लिए पुलिस विभाग को पत्र देने,बिजली व पानी सप्लाई खंडित करने, चोरी का बिजली इस्तेमाल कर जर्जर इमारतों में रहने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी को पत्र देने, पानी कनेक्शन जोड़ने पर कार्रवाई करने के लिए वाटर सप्लाई के अभियंता को पत्र देणे, जर्जर इमारत की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करने,जर्जर व पुरानी इमारतों की सूची का अध्ययन करने, निर्मनुष्य करणे बाबत पुलिस विभाग से मीटिंग करने,नागरिकों को आह्वान करने,प्रभाग अधिकारी शहर विकास प्रमुख द्वारा ऐसी इमारतों की जांच कर सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिये है।
रिपोर्टर