संत जोसेफ स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन

सवांददाता संजय तिवारी की रिपोर्ट

सासाराम (रोहतास) ।। संत जोसेफ स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रकटोत्सव पर शिक्षक दिवस कक्षा 6 से 10 के बच्चों द्वारा धूमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत  स्कूल डायरेक्टर संतोष कुमार एवं  प्रिंसिपल शिवानी कुमारी द्वारा केक काटकर एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम की संचालन कक्षा दसवीं के छात्र पीयूष कुमार, बंदना कुमारी, अमृता कुमारी एवं अन्य विधार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए कई प्रकार की इंडोर एक्टिविटी आयोजित की तथा शिक्षकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियो द्वारा शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं कक्षा सिक्स से आस्था कुमारी, मानसी, रंजन, काजल कुमारी, अनन्या राज, स्वाति राज, जागृति कुमारी, साक्षी प्रिया, निशा कुमारी, रिचा कुमारी, युवराज कुमार, सुहानी कुमारी कक्षा सातवीं से अंकित कुमार, साहिल कुमार, सनी कुमार, प्रियंका कुमारी, सेजल कुमारी, प्रकृति कुमारी, खुशी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, गीतांजलि कुमारी, परी कुमारी, कक्षा आठवीं से पवन कुमार, आदित्य कुमार, सुहाना कुमारी, खुशबू कुमारी, आदित्य, राहुल कुमार कक्षा 9 वी से हिमांशु कुमार, शिवम कुमार, करण कुमार, गयात्री कुमारी कक्षा दसवीं से पीयूष कुमार, बंदना कुमारी, पायल कुमारी, अमृता कुमारी, रितिका कुमारी, सिमी कुमारी, साक्षी कुमारी, सुगंधा मौर्या, खुशी कुमारी, रवि कुमार, शिशिर कुमार, मनीष कुमार इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वही कार्यक्रम के दौरान डांस कंपटीशन में कक्षा नौवीं की छात्रा श्रेया भट्ट प्रथम स्थान प्राप्त की।

इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, संस्थापक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट