गोली हत्या कांड का 24 घंटे के अंदर किया खुलसा, रिवाल्वर बरामद


कैमूर।। भभुआ वार्ड नंबर 23 में युवक गोली हत्या कांड 24 घंटे के अंदर खुलसा किया गया है। बहन के फरार होने के तनाव में आकर युवक ने खुद को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया था। जिसका खुलासा करने के बाद भभुआ एसडीपीओ शिव शशंकर कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 5 तितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नं 23 में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। जो की मृतक उत्तर प्रदेश के प्रयाग राज निवासी अआयुष कुमार उर्फ गोलू कुमार बताया जाता है, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था, और मामले की जांच में जुट गई थी। वहीं जांच के क्रम में यह पता चला कि मृतक की मौसेरी बहन जिसका नाम काजल अग्रवाल है वो दो दिन पहले ही भभुआ के वार्ड 25 के वार्ड पार्षद महेश खरवार के साथ शादी के नियत से चली गई है। वहीं मृतक युवक अपनी मौसेरी बहन से मिलने के लिए भभुआ आया हुआ था। जोकि मृतक के यहां रहकर लडकी पढ़ाई करती थी जिससे वह अपनी बहन से ज्यादा ही स्नेह करता था, और उसकी पढ़ाई का खर्च भी उठता था।

वहीं जब मृतक अपनी मौसेरी बहन से मिलने के लिए आया हुआ था, लेकीन काफी प्रयास के बाद भी उसका संपर्क मौसेरी बहन से नहीं हुआ तो मृतक युवक ने बंद कमरे में जाकर अपने आप को रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर लिया। जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही मामले का खुलासा करते घटना में उपयोग किया हुआ रिवाल्वर को बरामद कर जप्त कर लिया है।

अब पुलिस आगे की कार्रवाई में यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि युवक खुद रिवाल्वर और गोली लेकर आया था, या फिर किसी के द्वारा उसे उपलब्ध कराया गया था, इसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है, इसके साथ ही जो मृतक के परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है उसपर भी आगे की कार्रवाई किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट