मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिल समेत तीन चोर को किया गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल 

पीडीडीयू नगर ।। पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉअनिल कुमार के निर्देशानुसार,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीनदयाल पांडेय के नेतृत्व में मुगलसराय कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग के दौरान जीटीआर ब्रिज के पास से बिना नंबर प्लेट के मोटरसाइकिल पर आ रहे दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया जो पुलिस को चैकिंग करता देख मोटरसाइकिल को वापस मोड़ कर भगाने का प्रयास करने लगे तभी जल्दबाजी में गिर गए जिनको पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में मनीष यादव वह लल्लू कुमार बताए जाते हैं जिनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई वहीं इनके बताएं अनुसार एक अन्य अभियुक्त गोविंद गुप्ता की भी गिरफ्तारी हुई वह एक अभियुक्त शिवा यादव भागने में सफल रहा।पकड़े गए अभियुक्तों में मनीष यादव,लल्लू कुमार वह गोविंद गुप्ता बताए जाते हैं जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 5 मोटरसाइकिलें बरामद की। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उक्त बरामद मोटरसाइकिलें चोरी की है जनपद के बाहर कई जगह से हम लोगो द्वारा वाहन चोरी किए गए हैं तथा वाहनों को विभिन्न स्थानों पर खड़ा कर देते हैं और अच्छा दाम मिलते ही उसे हम लोग बेच देते हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय मुगलसराय थाना जनपद चंदौली,उप निरीक्षक हरिकेश चौकी प्रभारी कस्बा थाना मुगलसराय जनपद चंदौली, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह, मुकेश यादव,कांस्टेबल आलोक सिंह थाना मुगलसराय जनपद चंदौली सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।पकड़े गए अभियुक्तों पर पुलिस संबंधित धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट