आज और कल नलों में नहीं आऐगा पानी

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के जलापूर्ति विभाग ने शहर में 24 घंटे तक पानी सप्लाई बंद होने की प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिसके कारण आज यानी शुक्रवार तथा कल शनिवार तक पानी सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगा। जलापूर्ति विभाग के मुख्य अभियंता संदीप पटनावर के अनुसार स्टेम वाॅटर डिस्ट्र कंपनी की तरफ से शहाड के मुख्य केन्द्र में नया एक्सप्रेस फीडर कार्यान्वित करने तथा अन्य मरम्मत कार्य किये जायेगें। जिसके कारण 8 सितंबर शुक्रवार सुबह 9 बजे से शनिवार 9 सितंबर रात्रि 9 बजे तक कुल 24 घंटे के लिए शट डाउन किया गया है। जिसके वजह से भिवंडी शहर में स्टेम मार्फ़त होने वाली पानी सप्लाई बंद रहेगा। इसके अगले दिन कम दाब से पानी आने की संभावना है। उन्होंने नागरिकों से सहकार्य करने के लिए आह्वान किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट