
प्राथमिक विद्यालय डेवढिल को जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग एक दशक से अपनी बदहाली पर बहा आंसू
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Sep 07, 2023
- 144 views
सकलडीहा ।। चंदौली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डवढिल गांव को जाने वाला मुख्य मार्ग लगभग एक दशक से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था ग्राम प्रधान रमेश खरवार के प्रयास से उक्त मार्ग पर नाली व सीसी रोड निर्माण शुरू होने से ग्रामीण व बच्चों के आवागमन की समस्या काफी हद तक दूर होगी प्राथमिक विद्यालय डेवढिल को जाने वाली मुख्य मार्ग पिछले एक दशक से बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी थी ग्रामीणों के साथ-साथ विद्यालय को जाने वाले बच्चों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ रहा था इसको संज्ञान में लेकर ग्राम प्रधान रमेश खरवार के प्रयास से इन दोनों उक्त मार्ग व नाली निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिससे ग्रामीण व बच्चों की आवा गमन की समस्या काफी हद तक दूर होगी यही नहीं उक्त मार्ग से पंचायत भवन सामुदायिक शौचालय आंगनबाड़ी केंद्र आदि पर भी आदि पर भी अवागमन में काफी सहूलियत होगी
रिपोर्टर