इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का दूसरा दौर 11 से 17 सितम्बर 2023 के बीच

स्वस्थ बच्चे के लिए टीकाकरण जरूरी --- आयुक्त अजय वैद्य

भिवंडी।। भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र अंर्तगत केंद्र सरकार के माध्यम से विशेष मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा दौर 11 से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें 0 से 2 वर्ष की आयु के वंचित या छूटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण, 2 से 5 वर्ष की आयु के बच्चे जिन्हें खसरा रूबेला वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक और डीपीटी और मौखिक पोलियो वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं मिली है। ऐसे बच्चों का टीकाकरण करना शामिल है। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने नागरिकों से अपील की है कि इस मुहिम में टीकाकरण करवाकर बच्चों को स्वस्थ और मजबूत बनाऐ।

बतादें कि पालिका आयुक्त की अध्यक्षता में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की टास्क फोर्स की बैठक आयुक्त कक्ष में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मनपा चिकित्सा अधिकारी बुशरा सैय्यद, मनीषा फड़के पाटिल,जयवंत धुले,सर्व चिकित्सा अधिकारी सहित डाॅ.हेमंत काटेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन के निगरानी चिकित्सा अधिकारी, शहर के बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे। पालिका आयुक्त अजय वैद्य ने कहा कि इस मिशन में बच्चों को प्रभावित करने वाली सभी बीमारियों में खसरा, काली खांसी का टीकाकरण भी किये जाएगे। दिसंबर 2023 तक खसरा और रूबेला को पूरी तरह से खत्म करने का भी निर्णय लिया गया है।लाभार्थी को टीका लगाया जाएगा और दूसरा दौर 11 से 17 सितंबर 2023 के बीच आयोजित किया जा रहा है। पहले दौर में कुल 467 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे और 8582 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। सभी जानकारी यूवीन ऐप के माध्यम से सभी अभिभावकों को दिया जा रहा है। इस अभियान में टीकाकरण सत्रों की योजना बनाकर 100% लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा, जिन लोगों को शून्य वर्ष से छूटी हुई खुराक नहीं मिली है, वंचित लाभार्थी, प्रकोप प्रभावित क्षेत्र, टीकाकरण से इनकार करने वाले क्षेत्र और अनुत्तरदायी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। टैग लाइन नियमित टीकाकरण,पांच साल सात बार इस प्रकार है। पालिका के प्रशासक एवं आयुक्त ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका लगवाकर सहयोग करें ताकि उनके बच्चे स्वस्थ रहें। इस प्रकार की जानकारी पालिका के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट