
ATM मशीन से छेड़छाड़ दो गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Sep 12, 2023
- 302 views
भिवंडी।। भिवंडी के कोनगांव में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर मशीन से रूपये निकाले के प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। कोनगांव पुलिस ने एटीएम सर्विस में काम करने वाले राजेश पांडुरंग म्हात्रे की शिकायत पर अंबरनाथ के रहने वाले करम अजित बाबुलाल पासवान तथा उदयराज राम स्वरूप गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दस सितंबर रात पौने आठ बजे के दरमियान दोनों कोनगांव, अस्मिता गेट के पास लगे एटीएम में प्रवेश किया और मशीन से छेड़छाड़ करते हुए मशीन में लोहे की पट्टी डालकर पैसे चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 380,511,427,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक कडलग कर रहे है।
रिपोर्टर