युवती से सामूहिक बलात्कार, एक आरोपी गिरफ्तार

कल्याण : डोंबिवली शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवती के दोस्त को शराब के लिए भेज दो लोगों द्वारा उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। संबंधित मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका दूसरा साथी अभी फरार बताया जा रहा है। 

बता दे कि डोंबिवली पूर्व के कुंभारखान परिसर में एक युवती अपने एक मित्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी । वह अपना घर छोड़ने की तैयारी कर रही थी तो अपने एक पहचान के दिनेश गडारी के घर पर सामान रख दिया । 17 सितंबर की शाम को पीड़िता और उसका साथी मित्र अपना सामान चेक करने के लिए दिनेश के घर पर गए जहां पर दिनेश गडारी और सुनील राठौड़ मौजूद थे। दोनों ने पीड़िता युवती के साथी मित्र को शराब लाने के लिए बाहर भेज दिया उसके जाने के बाद दिनेश और सुनील के अलावा युवती घर मे अकेली थी । दोनों युवकों के अंदर वहशियत जाग उठी और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए जबरन युवती के साथ बलात्कार किया । किसी तरह युवती खुद को उनके चंगुल से बचाकर घर से भाग निकली परंतु उन दरिंदो ने उसका पीछा नही छोड़ा । उन्होंने युवती को दौड़ाकर पकड़ लिया और फिर वहां खड़े एक रिक्शे में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया । जैसे ही इसकी शिकायत विष्णुनगर पुलिस स्टेशन को मिली एसीपी सुनील कुरहाडे, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मोहन खंदारे और महिला पुलिस अधिकारी मेघा वर्मा के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गयी पुलिस ने इस मामले में दिनेश गडारी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके दूसरे साथी सुनील राठौड़ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम छत्रपति संभाजीनगर परिसर को खंगाल रही है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट