
तालाब में डूबने से किशोर की हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Sep 22, 2023
- 389 views
कैमूर ।।जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ौरा पंचायत के नरहन गांव के पोखर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार बडौरा पंचायत के नरहन गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र आयुष सिंह उम्र करीब 13 वर्ष बताया जा रहा है जो स्कूल से घर आने के क्रम में पोखरे में पर हाथ पैर धोने के क्रम में पैर फिसलने से डूब गया वही कुछ बच्चे देख हल्ला किये तो किशोर को पोखरा से ढूढ़कर निकाल आनन फानन में रामगढ़ रेफरल अस्पताल में लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । वही मौके पर स्थानीय थाना प्रशासन पहुंच कागजी कार्रवाई करते हुए अंतः परीक्षण के लिए भभुआ भेजा।
रिपोर्टर